गोरखपुर, जून 9 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के अलगटपुर गांव में पोखरे पर गए युवक को मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे तथा चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। घघसरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार पंडित दीनदयाल नगर अलगटपुर निवासी शेषनाथ गौड़ ने पुलिस को बताया कि भाई सचिन चार जून को गांव के बाहर पोखरे पर शौच के लिए गया था। पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने भाई पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए घेरकर लाठी-डंडे व चाकू से हमला कर घायल कर दिए। घटना की सूचना पर मैं, मेरे भाई अमरनाथ व जगरनाथ मौके पर गए तो मनबढ़ों ने हमारे ऊपर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अबूशायम, जुमराती, मल्ल, क्यामुद्दीन, हैदरअली, किसमतून, आबूशायम के भाई समेत...