देवरिया, अगस्त 13 -- एकौना, हिन्दुस्तान संवाद। खेत में चारा काट रहे एक युवक पर बुधवार को कुछ मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिए। युवक चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि अन्य युवक फरार हो गए। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। एकौना थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी उपेंद्र शर्मा बुधवार को अपने खेत में चारा काटने गए थे, कि उसी दौरान बाइक से पहुचें कुछ मनबढ़ों ने उनपर हमला कर दिया। उपेन्द्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पिटाई कर रहे एक युवक को दबोच लिया, जबकि अन्य युवक फरार हो गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मनोज यादव पुत्र रामविजय यादव, गोलू यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी माझा नारायण, शुभम यादव पुत्र रामा यादव निवासी ब...