सहारनपुर, अगस्त 19 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक पर घर से जेवर चुराकर भागने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला का कहना है, कि उसकी बेटी को एक साल पहले नानौली गांव का दूसरे समुदाय का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। 16 अगस्त को अचानक उसकी बेटी वापस आ गई। आरोप है, कि 18 अगस्त को उसकी बेटी घर में रखे संदूक का ताला तोड़कर सारे जेवरात चोरी करके फिर से युवक के साथ चली गई। आरोप है, कि युवक उसे फोन पर उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं महिला ने युवक पर उसकी बेटी से गलत काम कराने और नशीले पदार्थों की तस्करी कराने का भी आरोप लगाया है। महिला ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए बेटी की बरामदगी की मांग की है।...