फिरोजाबाद, जून 2 -- शिकोहाबाद में शादी समारोह से वापस लौटकर अपने घर आ रहे एक बाइक सवार युवक पर तीन हमलावरों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर भाग गए।परिजनों ने घायल को भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। धीरेंद्र पुत्र राम स्वरूप निवासी मुस्तफाबाद हाल निवासी नगला कुंवर प्रसाद एटा रोड रविवार को अरांव रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वह देर रात शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौटकर घर आ रहा था। नोशहरा के पास युवक को टॉयलेट लगी तो उसने बाइक को साइड में खड़ा किया। आरोप है कि इसी दौरान बाइक से आए तीन हमलावरों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...