महोबा, नवम्बर 11 -- कबरई, संवाददाता। पुरानी रंजिश में दबंग के द्वारा युवक पर किए गए फायर के मामले में थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बंदूक बरामद की है। थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव निवासी 22 वर्षीय संजय सिंह पुत्र अरविंद्र सिंह को गांव के दबंगों ने पुरानी रंजिश में गोली मारकर घायल कर दिया था। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पुष्पेंद्र और जयचंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपित पुष्पेंद्र सिंह, कमल सिंह और रामऔतार वर्मा निवासीगण गुगौरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक बंदूक सहित कारतूस बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरान...