अलीगढ़, नवम्बर 2 -- युवक पर फायरिंग के मामले में खंगाले सीसीटीवी कैमरे n थार सवार हमलावरों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें सक्रिय n 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लोधा, संवाददाता। खेरेश्वर चौराहे पर शुक्रवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर राहुल तोमर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है। शनिवार को पुलिस ने पूरे क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, ताकि हमलावरों की थार गाड़ी और उनके संभावित भागने के रास्ते का सुराग मिल सके। हालांकि, देर रात तक हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो तकनीकी और फील्ड इनपुट के आधार पर लगातार कार्य कर रही हैं। घटना में घायल प्रॉपर्टी डीलर राहुल तोमर का पुलिस पहले ही प्राथमिक उपचार कर चुकी है, पुलिस का ...