गुड़गांव, फरवरी 2 -- रेवाड़ी, संवाददाता। थाना रामपुरा पुलिस ने युवक पर फायरिंग कर जान से मारने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के कुतुबपुर के तिजिल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर के गौरव ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 21 जनवरी की सायं 07.30 बजे वह अपने चाचा विजय के घर के नजदीक अपने दोस्त अमन, रवि व परवेश के साथ खड़ा था। उसी समय एक मोटर साईकिल पर दो लड़कें सवार होकर आए और गौरव पर फायरिंग शुरू कर दी। गौरव जान बचाने के लिए घर में घुस गया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत कर्ता गौरव की शिकायत पर थाना रामपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने मामले में संलिप्त ...