बलिया, जनवरी 22 -- लालगंज/ दलनछपरा, हिंटी। आपराधिक घटनाओं में शामिल तीन किशोरों समेत 11 को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से कट्टा-कारतूस, फाइटर आदि बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। इलाके के चौबे के दलकी निवासी राहुल चौबे पर कुछ दिनों पहले बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दिया। घटना में राहुल तो बच गये, लेकिन इलामें हलचल मच गयी। उनके चाचा विजय चौबे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य कई धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। छानबीन में जुटी पुलिस ने बुधवार को तीन नाबालिगो समेत 11 आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें दोकटी निवासी प्रकाश सिंह व ओम सिंह उर्फ आदित्य, लच्छू टोला निवासी शनि यादव उर्फ अभिमन्यू, रामपुर वाजिदपुर निवासी अनूप यादव व विकास यादव, लक्षीराम ब्रह्म बाबा के टोला निवासी हिमांशु यादव, रामनगर निवासी मनीष...