काशीपुर, जुलाई 4 -- काशीपुर, संवाददाता। महिला ने युवक पर प्लांट दिलाने के नाम पर 3.34 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा फतेहउल्लाह गंज निकट निरंकारी भवन ठाकुरद्वारा निवासी नीता राना पत्नी हृदयेश कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि फरवरी 2024 में सुनील कुमार पुत्र मेवाराम निवासी मोहल्ला सुभाषनगर काशीपुर ने गंगापुर में उसे एक प्लॉट दिखाया था। जिसकी कीमत उसने 3.34 लाख रुपये बताई थी। जिसका एग्रीमेंट सुनील के द्वारा कराया गया। जिसके बाद उसने 1.60 लाख रुपये नगद तथा शेष रकम 1.74 लाख अपने पति के मोबाइल से ट्रांसफर किए थे। अब सुनील कुमार उसे प्लॉट देने व रुपये वापस मांगने पर इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बता...