प्रयागराज, जनवरी 16 -- झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैयां गांव में शुक्रवार को एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की सनसनीखेज कोशिश की गई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश तेज कर दी है। छिबैयां निवासी करन कनौजिया शुक्रवार को अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच पड़ोसी राहुल यादव वहां पहुंचा और जबरन उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि राहुल उसे गांव से बाहर एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर करन घर लौटा, लेकिन राहुल पीछा करते हुए पेट्रोल लेकर वहां पहुंच गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आरोपी ने करन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटों से घिरे करन की चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी और आसप...