चम्पावत, जुलाई 9 -- एक महिला ने युवक पर उसकी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म कर गर्भपात करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टनकपुर कोतवाली में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि हनुमानगढ़ी निवासी तुषार पंत उर्फ तन्नू उसकी नाबालिग बेटी के साथ लंबे समय से दुष्कर्म करता रहा। गर्भवती होने पर उसने दवा खिला कर बेटी का गर्भपात करा दिया। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी तुषार पंत के खिलाफ बीएनएस की धारा 65/ 88 और 5/6 पॉस्को अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम...