अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- धौलछीना। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला करने और लाठी डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मनिआगर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने तहरीर दी है। कहना है कि मंगलवार को वह मनिआगर के अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान फोन रिसीव करने के लिए वह वाहन से उतरा। इस दौरान कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...