मुरादाबाद, अगस्त 8 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दुकान का पानी निकालने को लेकर चल रहे विवाद में दुकानदार ने अपने साथियों के साथ युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। गांव शेरुआ चौराहा निवासी विनय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दुकान के सामने का पानी निकालने को सतेंद्र से विवाद हुआ था। विनय के अनुसार, बीते 5 अगस्त को वह अपने घर के काम से शेरुआ धर्मपुर चोराहा गया था। उसी दौरान सत्येंद्र, उसके साथी अजीत और छजलैट के गांव मुंडाला निवासी नवनीत ने फोन कर उसे सत्येंद्र की दुकान पर बुलाया। जब विनय वहां पहुंचे तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। धारदार हथियार से सिर पर वार कर जान से मारने की कोशिश की। हमले में विनय लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से...