नैनीताल, नवम्बर 5 -- नैनीताल। मल्लीताल की एक महिला ने रामपुर स्वार निवासी एक विशेष समुदाय के युवक पर 19 वर्षीय बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी दो नवंबर से लापता है। आरोप है कि रामपुर स्वार निवासी युवक उसे भगा ले गया। बताया कि आरोपी नैनीताल आता था और बेटी से स्कूल के बाहर मुलाकात करता था। बेटी के लापता होने पर जब आरोपी के भाई से संपर्क किया, तो उसने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के परिजनों पर भी घटना में मदद करने का आरोप लगाया है। एसएसआई बिष्ट ने बताया आरोपी फैजान फारुखी पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...