अयोध्या, जुलाई 19 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या कैंट जंक्शन की जीआरपी पुलिस ने चार नाबालिकों को बालश्रम कराने के उद्देश्य से ले जा रहे युवक पर मानव तस्करी के मामले में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने सभी नाबालिकों को अपने संरक्षण में ले लिया है उनका मेडिकल कराने के साथ काउंसिलिंग और गृह जनपद से परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया कि जिले में बाल श्रम के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है। अभियान में एनजीओ को भी शामिल किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को अयोध्या कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय चार नाबालिगों के हावभाव पर शक होने पर साथी युवक से पूछताछ हुई । मामले में संदिग्घता पाए जाने पर अपराजिता सामाजिक समिति की जिला समन्वयक कविता मिश्रा की तहरीर पर के...