मेरठ, जुलाई 29 -- जानी थाना क्षेत्र के एक परिवार ने क्षेत्र के दबंगों पर बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। सोमवार को पीड़ित परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। डालूहेड़ा गांव निवासी दीपक, घायल अवस्था में अपने भाई विक्की को लेकर सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। विक्की ने बताया कि शनिवार रात गांव में एक युवक ने उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए तंज कसे। विक्की ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से विक्की पर हमला बोलते हुए उसे अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल विक्की को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में 11 टांके आए हैं। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश ...