रुडकी, सितम्बर 28 -- कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में तीन आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं है और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जुल्फकार निवासी मौहल्ला पठानपुरा ने तहरीर देकर बताया कि 22 सितंबर को रात करीब 8:30 बजे, जब वह अपने घर से बाहर निकले तभी बाग के सामने तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू व डंडों से उन पर हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गया। जुल्फकार ने बताया हमलावरों में से एक युवक की पहचान सोनू निवासी मोहल्ला किला मंगलौर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू निवासी मोहल्ला किला...