रुडकी, नवम्बर 8 -- एक युवक पर पीरपुरा बायपास के पास तीन अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से युवक को बुरी तरह पीट दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद हमलावर भाग निकले, हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नामजद किए गए वाजिद निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी व तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...