मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सिगरेट के धुए को लेकर हुए विवाद में युवक ने दूसरे युवक पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दे डाली। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। गांव अंबरपुर निवासी इशु शर्मा पुत्र संजय शर्मा ने बताया कि चार दिन पूर्व अपने गांव से मोरकुक्का,चंदसीना गांव से होते हुए अपने घर जा रहा था।चंदसीना गांव में पहुचा कर अदनान की दुकान से सामान लेने के लिए रूक गया। आरोप है कि इसी दुकान पर नई आबादी निवासी समीर उर्फ फौजी पुत्र हनीफ लाला सिगरेट पी रहा था। सिगरेट पीने से उठते धुए को देखते हुए उसको सिगरेट पीने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।विवाद के दौरान युवक ने कपनटी पर तमंचा तान कर गोली मारने की धमकी दे डाली। धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से ...