हापुड़, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान स्वामी ने एक युवक के साथ डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में युवक की हाथ की हड्डी टूट गई। आरोप है कि चौकी पर शिकायत करने पर चौकी प्रभारी ने जबरन फैसला करा दिया और धमकाते हुए भाग दिया। अब एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी निवासी रोहित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 28 नवंबर की शाम को वह अपने दोस्त अमित से मिलने दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज के पास क्वालिटी फर्नीचर पर गया था। अमित क्वालिटी फर्नीचर वाले के यहा काम करता है। पीड़ित क्वालिटी फर्नीचर के गेट पर खड़ा होकर अमित को आवाज लगाकर बुला रहा था । इसी बीच क्वालिटी फर्नीचर वाले सोनू...