प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गांव का ही एक युवक पर तीन साल से झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले में पीड़िता किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। उसी के साथ पढ़ने वाला गांव का ही एक गैर समुदाय का युवक बहका फुसलाकर उसके साथ तीन साल से दुष्कर्म करता रहा। अब युवक किशोरी के साथ रहने के लिए भी राजी नहीं है। किशोरी के पिता ने युवक को नामजद करते हुए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...