देहरादून, जून 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बसंत विहार थाना क्षेत्र में 27 जून की रात एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमला बल्लूपुर चौक के पास किया गया। जिसमें युवक गंभीर घायल है। बसंत विहार थाना पुलिस ने छह नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि अंश कुमार प्रेमनगर के केहरी गांव का निवासी है। उनके पिता विक्की कुमार ने तहरीर दी। बताया कि 27 जून की रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच उनका बेटा अंश अपने मित्र आर्यन के साथ मोटरसाइकिल से घंटाघर से घर की ओर जा रहा था। बल्लूपुर चौक के पास शास्त्रीनगर खाला, सीमाद्वार निवासी राहुल रमोला, रजत उर्फ गुड्डू, रितिक, विशाल उर्फ बिल्ला, सत्यम, वंश और उनके साथ 18-20 अज्ञात व्यक्तियों ने अंश पर गा...