गाज़ियाबाद, जून 9 -- मोदीनगर। भोजपुर के एक गांव में युवक मुकेश को अगवा कर बंधक बनाकर पिटाई के मामले में पुलिस ने आठ दिन बाद चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर तहसील व भोजपुर थाने पर प्रदर्शन किया था। युवक पर गांव निवासी एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप है। भोजपुर के एक गांव निवासी संजय के अनुसार बीती 1 तारीख को कार सवारों ने घर से उसके चचेरे भाई मुकेश को अगवा कर लिया था। आरोपियों ने मुकेश को घर में बंधक बनाकर उसे धारदार हथियार से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जान बचाने के लिए भागे मुकेश को आरोपियों ने जान से मारने का प्रयास किया था। मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुकेश पर गांव निवासी युवती से छेड़छाड़ का आरोप है। मुकेश के परिजनों और ग्रामीणों ने भोजपुर पुलिस...