सुल्तानपुर, जून 11 -- दोस्तपुर। कस्बे के नई बाजार मोहल्ले में मंगलवार की देर रात बैंक रोड पर उस समय तनाव फैल गया, जब भंडारे से लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। सूचना मिलने पर जांच करने गई पुलिस पार्टी पर भी आरोपियों ने पथराव कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पत्थर लगने से दीवान और सिपाही के अलावा आरव के साथ मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हुए। पुलिस ने युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की, साथ ही पथराव की घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज की। इसमें 15-20 अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कस्बे के नई बाजार निवासी आरव पांडेय मंगलवार की रात अपने मित्र अभिषेक पांडेय के घर आयोजित भंडारे में गया था। कार्यक्रम समाप्त होने पर वह रात को घर लौट रहा था। आरोप है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गली में देवापुर निवासी य...