चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर। शहर के चांदमारी में पिछले 1 अक्टूबर को हुए मारपीट की घटना में पीड़ित युवक के माता के द्वारा थाने में मामला दर्ज नहीं किए जाने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है। आज पीड़ित युवक मनसा सामद (21 वर्ष जो रेलवे अस्पताल में भर्ती है ) पिता सोनाराम राम सामड की मां मानी सामड, बड़ा भाई शंकर सामड एवं बहन भाग्यश्री चेरवां ने आदिवासी मित्र में आदिवासी मित्रमंडल में आदिवासी समन्वयक समिति के अनुवाई में पत्रकारों को अपनी व्यथा सुनाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। मानी सामद ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र मनसा सामद 1 अक्टूबर को चांदीमारी अपने एक दोस्त केेघर गया था। इन दौरान पोटका के केदार गोप एवं 8-10 युवकों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में मनसा सामड गंभीर रुप से घायल हो गया। मनसा पर जानलेवा...