बाराबंकी, अक्टूबर 31 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी के नई बस्ती मोहल्ला में करीब 11 दिन पहले कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसके पास रहे 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। घायल को बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नई बस्ती आवास विकास कॉलोनी निवासी सरिता कश्यप पत्नी अर्जुन कश्यप ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति अर्जुन कश्यप 21 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे घर से 25 हजार रुपये लेकर काम पर निकले थे। रात करीब साढ़े 11 बजे घर के पास लगभग 50 मीटर की दूरी पर चीखने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर देखा कि तीन युवक ओम सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, प्रिन्स और कृष्णा उर्फ कान्हा...