हापुड़, मई 19 -- नगर में रविदास चौक पर एक शराब की दुकान पर बैठे सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ युवक से जातिसूचक शब्द बोलते हुए जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि रविवार को अहाताबस्ती राम निवासी अमन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख किया था कि वह रविदास चौक पर स्थित शराब की दुकान से बीयर लेने गया था, जहां पर बैठे आरोपी शेरा उर्फ राहुल निवासी किठौर मेरठ ने बीयर के दस रूपये अधिक ले लिए, विरोध करने पर शेरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीडि़त ने आरोप लगाया था कि इस दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्द भी बोले थे। क...