साहिबगंज, जून 23 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगछी स्कूल मोड़ के पास बीते रविवार की रात एक युवक पर जानलेवा हमला होने की खबर है। उत्तर पलाशगाछी के जफर टोला के मुस्तफा शेख ने आरोप लगाया है कि शनिवार के रात बालूगांव बजार से घर लौट रहा था। बीच स्कूल मोड़ के पास उत्तर पलाशगछी के पूर्व मुखिया समेत आठ लोगों ने उसकी बाइक को रोक कर लाठी डंडा व हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट की। उसके सिर पर चोट लगी और वह घायल हो गया है। उधर,राधानगर थाना पुलिस को शिकायत मिलने पर मुस्तफा शेख को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि प्राप्त शिकायत पर आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...