बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने रमजानपुर के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक समेत पांच नामजद और दस अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों का झगड़ा किसी और से हो रहा था, जिसका बीच-बचाव करने पर उस पर हमला किया गया। मामला थाना कादरचौक क्षेत्र के असरासी हेडिल के पास का है। कादरचौक के रहने वाले सोनू उर्फ तिर्वेद्र कुमार उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 सितंबर की शाम वह बदायूं शहर से घर लौट रहे थे। तभी असरासी हेडिल पर जितेंद्र पुत्र कैलाश निवासी सिसैया नगला का झगड़ा रमजानपुर के सर्व यू ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रधुन कुमार मीणा, अर्जुन पुत्र दिनेश सिंह निवासी बनगवा उझानी, अमित कुमार पुत्र रवेंद्र निवासी सर्की बाना, हिमांशु पुत्र बिसम्बर नि...