बरेली, जनवरी 29 -- भमोरा। 11 दिन पूर्व घर में अकेली छात्रा से हुई छेड़छाड़ में पुलिस ने युवक पर तथा छात्रा के परिजनों पर एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कराई गई है। गांव की युवती ने बताया कि वह 11वीं की छात्रा है। 17 जनवरी को वह भतीजे के साथ घर में अकेली थी। आरोप है कि तभी गांव का रामू उसके घर में घुस आया और छेड़छाड़ की। भतीजे ने शोर मचाया तो बच्चे को धक्का दिया, जिसमें बच्चे के सिर में गम्भीर चोट आई। छात्रा ने युवक के घरवालों से शिकायत की तो छात्रा और उसके परिजनों को पीटा। पुलिस ने 11 दिन बाद रामू पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी रामू की ओर से छात्रा के भाईयों और घरवालों पर जाति सूचक शब्द के प्रयोग और घर में घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अपराध राजित राम ने बताया कि छात्रा ओबीसी और आ...