कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। बच्चों-बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला किए जाने के मामले में संदीपन घाट थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव निवासी राजेंद्र पटेल ने बताया कि 27 सितम्बर की रात बच्चों-बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हो गया था। तभी पड़ोसी गांव बलिहावां का अनुराग पुत्र विनोद वहां पहुंच गया। पीड़ित की मानें तो अनुराग ने गाली-गलौज करते हुए उसके भाई जालंधर की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। घायल का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर आरोप...