अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में युवक से मारपीट व चाकू से हमले के मामले में डेढ़ माह बाद न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बरौला जाफराबाद निवासी भूपेंद्र सिंह के अनुसार 27 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे वे अपने स्कूटर से दौलताबाद मंदिर दर्शन करके सासनीगेट की ओर आ रहा थे। रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया। रंजिश के चलते गालीगलौज करते हुए डंडों से पीटना शुरू कर दिया। चाकू से सिर, पेट व सीने पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि मामले में जवां निवासी प्रमोद, पुष्पेंद्र, मुकेश, अनिल कुमार व बुलंदशहर निवासी भगवान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...