प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- कुंडा, संवाददाता। सड़क किनारे खड़े युवक को गाली देने के बाद चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हथिगवां थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव निवासी मंगरे लाल सरोज का 24 वर्षीय बेटा शनि सरोज सोमवार देरशाम अपने साथी सूरज, अंकित, रोहित के साथ कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार ठेके के पास सड़क किनारे खड़ा था। तभी दिलेरगंज गांव निवासी नितिन मौर्या पहुंचा। आरोप है कि वह नशे में था और उन लोगों को देखते ही गालियां देने लगा। विरोध करने पर चाकू से शनि के कंधे पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देते भाग निकला। साथियों ने सीएचसी लाकर इलाज कराया। घायल शनि सरोज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नितिन मौर्या निवासी दिलेरगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिया है। इ...