छपरा, अगस्त 6 -- डोरीगंज। एक संवाददाता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से गर्दन पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में खलपुरा निवासी पीड़ित पंकज कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही अर्जुन कुमार सिंह, पिता भरत सिंह और उनकी पत्नी समेत एक अन्य अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपितों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक चाकू से गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति अब सामान्य है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अर्जुन कुम...