गोपालगंज, जनवरी 25 -- उचकागांव,एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र के टेर गांव में छापेमारी कर उचकागांव थाने की पुलिस ने युवक को चाकू मारकर घायल करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान कलीम परवेज के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर 2025 को उचकागांव थाना क्षेत्र के असंदापुर नहर के समीप पूर्व से घात लगाए लोगों ने पूर्व के विवाद को लेकर असंदापुर गांव निवासी नदीम आलम के सिर पर लगातार कई बार चाकू से हमला कर बुरी तरीके से घायल कर दिया था। मामले में घटना के एक सप्ताह बाद घायल युवक के आवेदन पर कटेया थाना क्षेत्र के टेर गांव निवासी कलीम परवेज व उसके आठ अज्ञात साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी। तभी से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। इसी दौरान शनिवार की शाम थाने के दरोगा आनंद कुमार सिंह ने पुलिस ...