गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। सात जून को सेक्टर-10 थाना पुलिस को सूचना मिली कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घायल व्यक्ति उस समय अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। पीड़ित की मां ने पुलिस से कुछ दिनों का समय मांगा, जिसके बाद पीड़ित उज्ज्वल ने 11 जुलाई को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता उज्ज्वल ने बताया कि सात जून को वह किसी काम से गाडौली खुर्द गांव गया था। जीएवी स्कूल के पास उसके दोस्त मिल गए और वे आपस में बात करने लगे। तभी अचानक आकाश उर्फ चमेली, लक्की और सद्दा...