देवरिया, दिसम्बर 29 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के जमुआ नम्बर दो गांव निवासी गोरे खान 15 दिसंबर की देर शाम कार्य कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। इसकी जानकारी होने पर उनका बेटा जांबाज पहुंचा तो मनबढ़ो ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के दो सप्ताह बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में गोरे खान की तहरीर गांव के शाहजाद अहमद, आजाद अहमद पुत्रगण मनिरुद्दीन, आजम खान व शेर खान पुत्रगण आजाद अहमद के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...