बागपत, मार्च 8 -- बड़ौत शहर में युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों की जमानत अर्जी जिला जज ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी। घटना में शामिल तीनों आरोपी जेल में बंद है। बड़ौत के रहने वाले सराजुद्दीन ने गत 14 जनवरी को कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका बेटा शाहनवाज 13 जनवरी की शाम अपने काम से पैदल वापस लौट रहा था। बड़का गांव के अंडरपास के समीप कब्रिस्तान के पास पहुंचा, तो बड़ौत की तरफ से दो बाइकों पर युवक आए और शाहनवाज पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसके बेटे का बड़ौत के अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने हमलावर ध्रुव भारद्वाज, राजन और वासू निवासी चौधराहन पट्टी बड़ौत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल तीनों आरोपी जेल में बंद है। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि जेल में बंद आरोपियों ने न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल ...