सहारनपुर, जुलाई 17 -- अंबेहटा तीन रोज पूर्व पैठ बाजार में सब्जी ले रहे गांव अबेहटी निवासी विक्रांत पुत्र संजीव पर तीन-चार लोगों ने बाइक की साइड लगने पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर प्रदर्शन करते हुए उक्त युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। चौकी प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह एक युवक आरिफ उर्फ राजा पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला कोटला को चाकू सहित गिरफ्तार किया। अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...