बदायूं, अगस्त 3 -- शहर के खंडसारी मोहल्ले में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के चार युवकों ने स्कूल के पास बैठे एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पेट, चेहरा, माथा, हाथ और कमर पर ताबड़तोड़ वार किए। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है। पुलिस ने युवक के बहनोई की तहरीर पर चार नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खंडसारी मोहल्ला के रहने वाले बहार हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन गुरुवार रात घर लौटने के बाद स्कूल के पास बैठा हुआ था। उसी दौरान मोहल्ले के फराज कुरैशी उर्फ सलमान पुत्र तारिक हुसैन, अकरम पुत्र रईस अहमद, तारिक पुत्र हिकमत तीनों निवासी वार्ड खंडसारी थाना कोतवाली बदायूं तथा बाबा पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला शाहवाजपुर थाना कोतवाली बदायूं वहां पह...