सहारनपुर, जून 4 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान निवासी दानिश जैदी ने दर्ज कराए मामले में बताया कि छोटे इमामबाड़े के पास वह रिश्तेदारी में आया हुआ था। आरोप है कि वह जब गली में खड़ा था तो चार युवकों ने बेवजह उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध पर करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी रियाज, हुसैन आबदी, निसार हैदर व कुलसुम के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...