महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल कस्बे के कृष्णानगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात में एक युवक को फोन पर बुलाकर उसके घर के नजदीक कुछ लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घायल आदित्य श्रीवास्तव के पिता आलोक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में कृष्णानगर मोहल्ला निवासी आलोक श्रीवास्तव ने बताया है कि उनके बेटे आदित्य को शुक्रवार की रात में पूर्व परिचित एक युवक ने मोहल्ले में आकर फोन कर बुलाया। धमकी भरे शब्दों में कहा कि आओगे नहीं तो घर पहुंचकर गोली मार दूंगा। इस पर उनका पुत्र वहां चला गया और किसी बात पर कहासुनी के बाद युवक ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया। इससे उनके...