मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद दोस्त ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक के भाई की तहरीर आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना कुंदरकी के चकफाजलपुर निवासी सतीश कुमार ने थाना मझोला पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका भाई बोबी अपने दोस्त सुनील निवासी आरके स्कूल के पास शाहपुर तिगरी के साथ बीती 23 दिसंबर की शाम करीब 8:30 बजे डॉ. बंगाली की दुकान के पास सड़क पर बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद सुनील ने जान से मारने की नीयत से बोबी की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...