बाराबंकी, फरवरी 16 -- निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने युवक से उधार रुपए मांगे। युवक ने मना किया तो उसकी पिटाई की और गले पर चालूक से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी मुशर्रफ अली ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार की रात गांव निवासी तनवीर, गुफरान, रवि, मुन्नू ने मेरे लड़के मुस्तकीम को फोन किया। उन लोगोंने उसे अपने घर पर बुलाया। इसके बाद वह कहने लगे कि उधार रुपए दे दो। जिस पर मुस्तकीम ने उधार रुपए देने से मना कर दिया। जिस पर नाराज दबंग युवकों ने मुस्तकीम को पीटा और गले पर चाकू से वार किया। जिससे मुस्तकीम लहुलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर में मुस्तकीम के पिता मुशर्र...