लखनऊ, नवम्बर 24 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दबंगों ने दावत खाकर लौट रहे युवक पर चाकू व लाठियों से हमला कर दिया। इलाके के बरौना निवासी दीपक के मुताबिक शनिवार को वह गांव में ही शादी समारोह से लौट रहा था। गांव के ही रामकिशोर रावत के घर के पास पहुंचा, तभी स्थानीय शुभम रावत, अमरजोत और संतोष ने चाकू व लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक वह हमलावरों की मनुहार करता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। आरोपी उसे बराबर पीटते रहे। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मोहल्ले के बंशीलाल के घर पर जाकर गिर गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आरोप है कि हमलावर शुभम ने उसके भाई को धमकी दी कि यदि उसने कहीं शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। घटना को लेकर पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। पुलि...