अलीगढ़, नवम्बर 6 -- युवक पर गोली चलाने के मामले में 18 लोग नामजद जट्टारी, संवाददाता। थाना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमले के मामले में पांच ज्ञात और अज्ञात समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवक शिवम की मां अनीता देवी निवासी कुआ वाली गली ने शिकायती पत्र में बताया बीते 30 अक्टूबर की शाम शिवम को दीपक उर्फ मुर्गी ने फोन कर बुलाया और सुनसान जगह ले जाकर शाका निवासी जलालपुर और 10-15 अन्य अज्ञात लोगों ने हमला किया और जान बचाने को भागने के दौरान गोलियां चलाईं। किसी तरह शिवम जान बचाकर घर लौटा व परिजनों को अपबीती सुनाई। पत्र में आरोप लगाया कि पूर्व चेयरमेन मनवीर सिंह और उसके पुत्र आकाश द्वारा दी गई जान से मारने की धमकियों के चलते यह हमला किया है। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मनवीर सिंह (पूर्व चेयरमेन), आकाश, सागर नम्बरदार, दीपक ...