गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र की कृष्णाकंज कॉलोनी में गुरुवार शाम को बाइक सवारों पर घर के बाहर खड़े युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि हाथ की कोहनी में गोली लगी है। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध बताते हुए गोली लगने से इंकार कर रही है। कृष्णाकुंज कॉलोनी में रहने वाले सोनिक चिकारा ने बताया कि वह अपनी बहन मोनिका के साथ गुरुशाम को घर के बाहर खड़े हुए थे। उनका आरोप है कि इसी बीच बाइक और स्कूटी पर सवार करीब आठ से दस युवक मौके पर पहुंचे। इससे पहले सोनिक कुछ समझ पाते आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोप है कि गोली सोनिक चिकारा के हाथ की कोहनी में लगी है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनिक सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल में भी गोली ल...