रुडकी, फरवरी 17 -- कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ फोन पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। मोहल्ला नई बस्ती कस्बा झबरेड़ा निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति के मामा का लड़का राहुल ग्राम उमरपुर थाना जलालाबाद जिला शामली उत्तर-प्रदेश निवासी कई महीने से उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर तंग कर रहा है। कई बार समझाकर मना करने पर भी नहीं माना है। बार-बार समझाने का प्रयास करने पर अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर बदनाम करने की भी धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...