रुडकी, नवम्बर 5 -- मुटकाबाद में दीवाली के दिन पटाखे छुड़ाने को लेकर हुई रंजिश में कुछ लोगों ने बाप बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में बेटे को गंभीर चोट लगी हैं। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। पीड़ित पक्ष ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इसकी विवेचना कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ पोमान तथा अश्वनी पुत्रगण कंवर सिंह, सूरज व चांद पुत्रगण अरविंद, अरविंद पुत्र बुद्धराम, मंजीत पुत्र कंवरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...