हरिद्वार, जनवरी 14 -- रानीपुर क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोरी के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी के घर न लौटने पर परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री 12 जनवरी की सुबह करीब दस बजे घर से निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों में खोजबीन की और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन किशोरी का कहीं कोई पता नहीं चल सका। आरोप लगाया कि टिबड़ी, बीएचईएल रानीपुर निवासी राजन नामक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आशंका जताई है कि युवक ने किशोरी को किसी अज्ञात स्थान पर छिपा कर रखा है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि...